Akbar Birbal Hindi Story-अकबर बादशाह का तोता |100% Amazing

By:   Last Updated: in: ,

Akbar Birbal Hindi Story: पढ़िए अकबर और बीरबल की मजेदार कहानिया allbca पर। और अधिक मजेदार कहानिया पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। (click here)

Akbar-Birbal-Hindi-Story-allbca-1

अकबर बादशाह का तोता : Akbar Birbal Hindi Story

एक आदमी को तोता पालने का शौक था। नित्य नये-नए तोतो को फँसा लाता और यही नहीं उन्हें काफी सिखाता पढ़ाता भी था ।

जब तोता खूब बोलने लगता तो नगर के प्रतिष्ठित शौकीनों को ले जाकर बेच दिया करता था। इस कार्य से जो कुछ उसे मिलता उससे अपना जीवन निर्वाह करता था। एक बार तोते वाले को एक अच्छा तोता मिल गया।

अपने घर रख कर उसने उस तोते को खूब बोलना सिखाया और उसस्के बाद वह तोता बादशाह अकबर को देने का निश्चय किया। । अपने निश्चय के अनुसार तोते वाले ने तोता बादशाह के सामने पेश किया ।

बादशाह अकबर को तोता बहुत पसन्द आया । उनको सबसे अच्छी बात तो यह लगी कि तोता सवाल का उत्तर भी देता था । बादशाह अकबर ने इस तोते की हिफाजत का प्रबन्ध एक विश्वास पात्र नौकर को सौंपा और उसे आज्ञा दी कि इस तोते को कुछ भी परेशानी न होने पाये।

[Topic= Akbar Birbal Hindi Story ]

यदि किसी के द्वारा मुझे इस तोते की मृत्यु का पता चला तो उसे मै जान से मरवा दूंगा । बादशाह अकबर का आदेश पाकर नौकर ने तोते के लिए अच्छे इन्तजाम करवाए ।

आकिस्मत अचानक से तोता चल बसा । तोता रखने वाले नौकर को जब पता चला तो वह सीधा बीरबल के पास गया और बड़ी आरजू मिन्नत कर सारा हाल कह सुनाया ।

तोता रखवाले नौकर ने यह भी कहा कि यदि बादशाह को इस तोते की मरने की खबर ले जाकर देदू, तो प्राण दण्ड होगा । यदि खबर नहीं देता हूँ तो मौत है । इसलिए आपकी शरण में आया हूँ किसी उपाय से मेरी जान बचायें ।

बीरबल बोले-तुम्हें किसी किस्म की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। तुम जाओ और अपना काम करो ।
तोते के रखवाल करने वाले से ये बोलकर बीरबल तुरंत बादशाह अकबर के पास गये।

और हड़बड़ाते हुए कहा कि आपका तो।।।तो।।।ता।।।ता परन्तु बादशाह अकबर इसका मतलब न समझे और बोले बीरबल क्या कह रहे हो ?

क्या तोता मर गया ?

बीरबल बोले जहाँपनाह ! मरा नहीं, मैं यह कहने आया हूँ कि उसने अब समाधि ले ली है। सुबह से न तो कुछ खाया और न ही पंख हिला रहा है । जब से सिर ऊपर उठाया है, तब से न उसने आँखें खोली और न ही कुछ बोला ।

[Topic= Akbar Birbal Hindi Story ]

यह सुन बादशाह अचम्भे में हो गए और वहाँ गये जहाँ तोता था। जाकर देखते क्या हैं कि तोते के सरीर में अब प्राण नहीं रहे ।

तब बादशाह ने बीरबल से कहा कि तुमने मुझको यहाँ लाकर क्यों परेशान किया? वहीं कह देना था तोता मर गया ।

बीरबल ने नम्रता पूर्वक उत्तर दिया कि आप सही बूल रहे है, परन्तु यदि मैं ऐसा कह देता तो जीवन ही गंवाना पड़ता।

बादशाह को जब अपनी प्रतिज्ञा याद आयी तो, बीरबल से बहुत खुश हुए।

इस प्रकार अपनी बुद्धिमता से बीरबल ने तोते के रखवाले की जान बचायी ।





Join us on Facebook, Instagram, and Twitter to get the latest Akbar Birbal Hindi Story. You can also ask us any questions.
Facebook = @allbcaweb
(click on it or search "allbcaweb" on Facebook)
Instagram = @allbcaweb
(click on it or search "allbcaweb" on Instagram)
Twitter = @allbcaweb
(click on it or search "allbcaweb" on Twitter)
Email= allbca.com@gmail.com
Send us your query anytime about Akbar Birbal Hindi Story!



[Topic= Akbar Birbal Hindi Story ]

1 comment:
Write comment